राजस्थान का चुनावी रण
लॉयन न्यूज,बीकानेर,17 अप्रेल। राजस्थान के चुनावी रण में प्रथम चरण की सीटों के लिए आज शाम से प्रचार थम जाएगा। जिसके चलते लगातार नेताओं द्वारा ताबड़तोड़ कार्यक्रम,सभा,रोड़ शो किए जा रहे है। इसी बीच बाबा किरोड़ी का कर्मचारियों के लिए दिया गया भाषण चर्चाओं में आ गया है। दरअसल मंगलवार को बाबा दौसा के लालसोट में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान बााब ने कहा कि
सुन लो..सरकारी कर्मचारियों को यहां चेतावनी देकर जा रहा हूं। सभी की लिस्ट तैयार हो रही है। कौन-कौन माहौल को खराब कर रहा है। एक-एक गांव से लिस्ट तैयार हो रही है। वे बोले- सरकारी नौकर कैसे प्रचार कर सकता है उसको क्या अधिकार है कैसे कह सकता है कि अगर मोदी आ गया तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर में कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर भी उतरकर इस धरती पर आ जाएं तो भी आरक्षण खत्म नहीं होगा मोदी के रहते हुए। अमित शाह ने भी कहा है हमारी पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने कहा कि आरक्षण किसी भी सूरत में खत्म नहीं किया जाएगा।