राजस्थान की सियासत में बड़ा उलटफेर
लॉयन न्यूज,बीकानेर,11 सितम्बर। आज दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज परिवार की बेटी ज्योति मिर्धा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसकी अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है की ज्योति को बीजेपी में शामिल दिल्ली दरबार से किया गया है। ऐसे में कही ना कही बीजेपी आलाकमान भी चाहता है कि नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल को उन्हीं के घर में घेरा जाये क्योंकि नागौर सहित आस पास के क्षेत्र में मिर्धा परिवार का बड़ा जनाधार माना जाता रहा है साथ ही प्रदेश की राजनीति में नाथूराम मिर्धा के परिवार का बड़ा वर्चस्व रहा हे।

 

बेनीवाल को घर में चुनौती
बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़े बेनीवाल हाल फि़लहाल एनडीए से अलग है और प्रदेश में भाजपा को चुनौती देने का दावा कर रहे है।ऐसे में भाजपा चाहती है की बेनीवाल को उन्हीं के घर में उलझा दिया जाये ताकि प्रदेश की सियासत में उनका दम ख़म कम हो जाये। बता दे कि बेनीवाल नागौर से सांसद है। भाजपा के सहयोग से बेनीवाल गठबंधन में चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी। मिर्धा को भाजपा में शामिल करने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे है कि मिर्धा को बेनीवाल के सामने भाजपा चुनौती देने की तैयारी में है।

 

दिल्ली दरबार से जॉइनिंग की चर्चा
ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा नागौर-दिल्ली वाया जयपुर में भी तेज है। कांग्रेस के साथ साथ आरएलपी और प्रदेश भाजपा में भी चर्चा है। जानकारो का तो यहाँ तक कहना है कि मिर्धा की बीजेपी में एंट्री की खबर प्रदेश भाजपा के पास भी आज ही पहुँची है हालांकि दिल्ली दरबार में खुद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस के लिए मिर्धा परिवार की जगह भर पाना असंभव सा है वही आरएलपी भी सकते में है कि आखिर इस दाव का अब क्या तोड़ ढूंढा जाए। बता दे कि ज्योति मिर्धा 2009 में नागौर सीट से सांसद रहीं, लेकिन 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव हार गईं थीं।