लॉयन न्यूज, बीकानेर। पति-पत्नी के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। इस संबंध में तिलक नगर निवासी नारायण राम ने एसपी को ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। नारायण राम ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि वह तिलक नगर में रहता है। परिवार सहित 26 मार्च को अपने गांव नाथूसर में होली रामा सामा करने गया था। अपने बाड़े में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बैठा था, तभी उसके बाड़े में आसूराम, श्रवणराम एकराय होकर आये और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। उसने व उसकी पत्नी ने जब मना किया तो उन लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी तथा उसके हाथ से मोबाइल छीनकर लिया और मोबाइल स्क्रीन उखाड़कर अपनी जेब में डाल ली। नारायण राम ने बताया कि आसूराम ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी को श्रवणराम ने धक्का मारा, जिससे उसकी पत्नी गिर गई। नारायण राम ने बताया कि ये लोग उसके परिवार से पूव से ही रंजिश रखते है। गांव के मुख्यों के बीच 25 मई 2016 को सात लाख रुपए नारायण राम को देना स्वीकार किया आसूराम व श्रवणराम आदि ने और उक्त राशि आज दिनांक तक नहीं दी और जब वह रुपए मांगता है तो जान से मारने की धमकियां देते है और परेशान करते है। उसके बाड़े पर कब्जा करना चाहते है।

एसपी को दिए ज्ञापन में नारायण राम ने बताया कि इन लोगों से उसे व उसके परिवार के लोगों को खतरा है, ये लोग अप्रिय घटना कारित कर सकते है। नारायण राम ने मांग कि की मारपीट व धमकियां देने वालों लोगों को पाबंद किया जाए व उसे सुरक्षा दिलवाई जाए।