लॉयन न्यूज, बीकानेर/कोटा। एक पुलिस उप निरीक्षक ने अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज में लक्जरी कार और शादी में 30-35 लाख रुपए खर्च करने की मांग पूरी नहीं करने पर सगाई तोडऩे पर मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला कोटा जिले के बोरखेड़ा पुलिस थाने का है। जहां पुलिस को दी एफआईआर में आरोप लगाया कि लड़के के परिजनों ने दहेज में लक्जरी कार और शादी में 30-35 लाख रुपए खर्च करने की मांग की और मांग पूरी नहीं करने पर संबंध तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

 

एएसआई ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी बेटी का रिश्ता मुनेश निवासी गुरुकृपा कॉलोनी रेलवे कॉलोनी के साथ तय हुआ था। सगाई में मांग के अनुरूप सोने की चैन व नकदी दी थी। परिवादी ने रिश्ता तय होते वक्त ही बता दिया कि उसके पास तो लड़की है वह अपनी हैसियत के अनुसार विवाह करेंगे। वे दहेज विरोधी भी हैं, इसलिए शादी में दहेज नहीं देंगे। बाद में लड़के के परिजनों ने कहा कि उनका बेटा मुनेश बिजली विभाग में अभियंता है। दूसरी पार्टी दहेज में लक्जरी कार और शादी में 30-35 लाख रुपए खर्च करने को तैयार है। इतना खर्चा करेंगे, तब ही शादी करेंगे। यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया और अन्यत्र शादी कर ली है। सगाई में दिए गए सामान भी नहीं लौटा रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधडी़ व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।