नगर परिषद के अग्निशमन अधिकारी धनराज भाटी ने बताया कि मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित कदम टेक्सटाइल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर दो दमकल मौके पर भेजी। जिन्होंने दो-दो फेरे किए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में फैक्ट्री मे रख कपड़ों के थान, टिन शेड, अडान, छपाई के काम में आने वाली टेबलें सहित लाखों रुपए का सामान जल गया।

दूर से नजर आया धूआं

छपाई के काम आने वाली टेबलों पर लगे मोम के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना स्थल से कई किलोमीटर दूर तक आकाश में धूआं ही धूआं उठता नजर आ रहा था।

लोगों ने की मदद

आग लगने से फैक्ट्री में लगे कपड़ों के थान जल रहे थे। इस दौरान आस-पास की इकाइयों के कई जनों ने हिम्मत दिखाते हुए कपड़ों के थान फैक्ट्री से बाहर निकाले।