मतदान के अंतिम चरण में असम में सरकार बनाने को लेकर गहमागहमी और गठबंधन को लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है

गुवाहाटी। पश्चिम बंंगाल और असम विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। असम के 61 सीटों पर हो रहे चुनाव के बाद असम में चुनावी हलचल समाप्त हो जाएगी। मतदान के अंतिम चरण में असम में सरकार बनाने को लेकर गहमागहमी और गठबंधन को लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है।

कांग्रेस अपने दम पर बनाएगी सरकार, किसी से गठबंधन नहीं

असम चुनाव में किंग मेकर माने जा रहे AIDUF के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने आज तड़के कहा कि कुछ शर्तों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकता हूं, लेकिन बीजेपी के साथ हाथ नहीं मिलाउंगा। इस बयान पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया आ गई है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करने वाले। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि अजमल मुंगेरी लाल वाले सपने नहीं देखें। बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अकेले अपने दम पर सत्ता में आएगी उसे किसी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं है।

क्या कहा था अजमल ने ?

असम में अंतिम चरण का मतदान के दिन अजमल ने कहा कि वो बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार नहीं बनाएंगे। अगर कांग्रेस ने कुछ शर्तों को मान लिया तो उसके साथ सरकार बना सकते है। बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि अगर सोनिया गांधी उन्हें फोन करती हैं और कांग्रेस के साथ साझा सरकार बनाने के लिए कहती हैं तो वो कांग्रेस के साथ जाने को तैयार हैं।

मुस्लिम मतदातओं का वोट न खिसके इसलिए दिया था बयान

माना तो यह जा रहा है कि ठीक चुनाव के दिन अजमल ने बीजेपी से दूरी बनाने वाला बयान इसलिए दिया है, क्योंकि मतदाताओं के बीच ये मैसेज फैल गया था कि चुनाव बाद AIUDF मोदी का दामन थाम कर गठबंधन सरकार बनाने की फिराक में है। ऐसी स्थिति में मुस्लिम वोटरों में बेचैनी का माहौल था, इसलिए अजमल ने चुनाव के दिन एक राजनैतीक बयान दिया ताकि उनका बेस वोट बैंक मुस्लिम वोट नहीं खिसके।

आपको बता दें कि साल 2011 के विधानसभा चुनाव में AIUDF 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। बदरुद्दीन अजमल का कहना है कि इस बार सीटों की संख्या पहले से ज्यादा होंगी। आपको बता दें कि असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं।