अपेक्स बैंक में प्रबंधक व अन्य पदों की भर्ती परीक्षा परिणाम जारी हुए एक साल हो गया, लेकिन बैकडोर से एंट्री का खेल जारी है

जयपुर. अपेक्स बैंक में प्रबंधक व अन्य पदों की भर्ती परीक्षा परिणाम जारी हुए एक साल हो गया, लेकिन बैकडोर से एंट्री का खेल जारी है। सहकारिता विभाग, अपेक्स बैंक व राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राइसेम) के अधिकारी मिलीभगत से एक-एक कर पांच वेटिंग लिस्ट बना चुके हैं। मैरिट लिस्ट में काफी पीछे रहने वाले अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति देने का खेल चल रहा है। प्रक्रिया से जुड़े कुछ अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए इसे गलत करार दिया, लेकिन ‘ऊपरीÓ दबाव के चलते सूचियां अभी भी जारी हो रही हैं। दि राजस्थान स्टेट कॉ-ऑपरेटिव बैंक लि. (अपेक्स बैंक) व प्रदेश के 29 केन्द्रीय सहकारी बैंक (सीसीबी) में वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, बैंकिंग सहायक तथा कम्प्यूटर सहायक के 613 पदों के लिए दिसम्बर 2014 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। भर्ती परीक्षा का परिणाम अप्रेल 2015 तक जारी किया गया। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती की गई थी। इसके बाद वेटिंग लिस्ट का खेल शुरू हुआ।

नियम 6 माह का, विभाग एक साल से कर रहा वेटिंग लिस्ट जारी

कार्मिक व सहकारिता विभाग में एक ही वेटिंग लिस्ट का प्रावधान है। लेकिन इस भर्ती के लिए पांच वेटिंग लिस्ट जारी हो चुकी हैं।

बैंकिंग सहायक के लिए चौथी वेटिंग लिस्ट तथा प्रबंधक पद के लिए पांचवीं वेटिंग लिस्ट गत सप्ताह ही जारी की गई है।

नियुक्ति लेने वाले अभ्यर्थियों के परिवीक्षा काल का एक वर्ष पूरा होने वाला है और अभी भर्तियां जारी हैं।

रजिस्ट्रार ने 11-8-2014 को आदेश जारी किया-1 वेटिंग लिस्ट निकलेगी।

जो नियुक्ति के बाद नौकरी छोड़ गए, नियम ताक पर रख उनके स्थान भी वेटिंग लिस्ट से भरे जा

रहे हैं।

जनवरी, 2016 में ही कार्मिक विभाग ने भी आदेश में कहा कि एक लिस्ट निकलेगी और वह 6 माह के लिए मान्य होगी।

सहकारिता विभाग में भी लिस्ट छह माह तक ही मान्य थी, लेकिन रजिस्ट्रार स्तर पर ही इसे बढ़ाकर एक साल कर दिया।

भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि उन्हें वेटिंग लिस्ट बनाने का आदेश सक्षम स्तर से किया गया है। आदेश किसने किया इस पर सब मौन हैं।