अमिताभ का 11 के अलावा एक दिन और आता है जन्मदिन, बता रहे हैं अमित जोशी
अमिताभ बच्चन का एक जुनूनी फैन है अमित
लॉयन न्यूज, बीकानेर
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। अमिताभ बच्चन के लिए यह कहा जाता है कि इस देश में दो तरह के ही लोग हैं, पहले वे जो अमिताभ बच्चन के फैन हैं। दूसरे खुद अमिताभ बच्चन। देश-दुनिया से अमिताभ बच्चन को जो प्रेम मिला है, वैसा प्रेम आज तक किसी अभिनेता को नहीं मिला। बीकानेर में भी अमिताभ बच्चन के हजारों फैंस हैं, जिनके पास अमिताभ से जुड़ी अनेक स्मृतियां हैं, लेकिन इन दिनों सबसे अधिक चर्चा में अमित जोशी हैं, जिन्होंने अपने घर का नाम ही ‘बिग-बी हाउस’ रख लिया है। यही नहीं बच्चों के नाम भी श्वेता, अभिषेक, नव्या और कृष्णा रखे हुए हैं। अमित जोशी अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श या गुरु ही नहीं बल्कि भगवान भी मानते हैं। उनका घर अमिताभ बच्चन की तस्वीरों से भरा हुआ है, लेकिन ऐसे तो बहुत सारे होंगे, जो अमिताभ बच्चन से बेइंतेहा मुहब्बत करते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन तक इनमें से कितने लोग पहुंच पाते हैं, यह महत्वपूर्ण होता है।
आपको बता दें कि ये अमिताभ बच्चन के एक ऐसे फैन हैं, जो साल मे छह बार तो अमिताभ बच्चन से मिलने मुंबई चले ही जाते हैं। न सिर्फ मुंबई जाते हैं बल्कि उनसे मिलते भी हैं। अमिताभ बच्चन के लिए अमित जोशी का परिवार एक्सटेंडेट फैमिली के रूप में शामिल है, यानी परिवार का हर सदस्य अमिताभ बच्चन का फैन है। इस बात का जिक्र अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कार्यक्रम में कई बार किया है। अमिताभ बच्चन से प्रभावित श्रीमती संतोषदेवी ने अपने पुत्र का नाम अमित रखा, जो आज अपने दोस्तों के बीच में बिग-बी नाम से प्रसिद्ध हैं। अमिताभ बच्चन खास अवसरों पर अमित के परिजनों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। अपने ब्लॉग पर बाकायदा मेंशन करते हैं। अमित जोशी गुरु पूर्णिमा के दिन विधि-विधान से अमिताभ बच्चन की पूजा-अर्चना गुरु रूप में करते हैं।
11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के जन्म दिन पर उत्साहित अमित जोशी मुंबई पहुंच चुके हैं और जन्मदिन के अवसर पर बीकानेर से लाईं हुई खास सौगातें उन्हें भेंट करेंगे।
अमित जोशी बताते हैं कि सिर्फ 11 अक्टूबर ही नहीं, बल्कि दो अगस्त का दिन भी उनके लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन बच्चन साब का री-बर्थ डे यानी नया जन्म हुआ था। ‘कुली’ फिल्म के हादसे के बाद इसी दिन अमिताभ बच्चन स्वस्थ होकर लौटे थे। इन दोनों तिथियों पर ओल्ड एज होम में कार्यक्रम होते हैं। कोरोनाकाल में उनकी ही प्रेरणा से मास्क आदि का वितरण किया गया।
अमित बताते हैं कि उनके जीवन की पहली फिल्म ‘शराबी’ थी, जो सार्वकालिक फिल्म है। उसके बाद सिर्फ अमिताभ बच्चन की फिल्में ही देखी। जिस तरह अमिताभ बच्चन को फिल्मों में काम दिलवाने के लिए उनके बड़े भाई अजिताभ बच्चन प्रयास किया करते थे, उसी तरह अमित के बड़े भाई शिवकुमार जोशी भी अमित के हर कदम पर साथ रहते हैँ। पिता कन्हैयालाल जोशी ने अमिताभ बच्चन से उनकी मुलाकात करवाने में बड़ी मेहनत की। पहली बार 2003 में अमित की मुलाकात अमिताभ बच्चन से जैसलमेर में हुई।
अमित को होटल जसवंत की वह मुलाकात आज भी याद है। इसके बाद 2017 में अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ में भी अमिताभ से मिलना हुआ। अमित बताते हैं कि उनसे मिलने के बाद हर बार एक नई ताकत का संचार होता है।
अमित जोशी का कहना है कि मेरे जीवन में अमिताभ बच्चन से जो स्नेह मिला है, वही मेरी पूंजी है। ऐसे अभिनेता हजारों साल में एक बार पैदा होते हैं।