रमन राघव का किरदार निभाना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण रहा होगा?

फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं अपने आप से ही डरने लग गया था। जब मैं हॉस्पिटल में था (डेंगू के करण) तब भी मैं अपने दृश्यों के बारे में बात करता था जो मैंने आखिरी बार शूट किए थे। मेरी पत्नी ने अनुराग (कश्यप) को फोन लगाकर पूछा था आपने मेरे हसबैंड के साथ क्या किया?

आपने रोल की तैयारी कैसे की?

इस फिल्म में यह बहुत कुछ निर्देशक पर निर्भर था। कई बार किरदार खुद आपको बताता है कि उसके लिए किस तरह तैयारी की जाए। आपको वही करना होता है जो आपका निर्देशक आपसे चाहता है। एक अच्छी बात मुझ में यह है कि मैं वही करता हूं जो निर्देशक मुझसे कहता है। मैं किरदार में अपना दिमाग ज्यादा नहीं लगाता।

इस किरदार को निभाते समय आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या थी?

चुनौती यही थी कि मुझे किरदार बेहतरी से निभाना था। यह सामान्य किरदार नहीं था इसकी फिलोसॉफी कुछ अलग थी। समाज में ऐसी कई चीजें हैं जो हमें लगता है कि सही नहीं है लेकिन उसके अनुसार वह सही हैं। आप तब ही किसी शख्स के किरदार को निभा सकते हैं जब आप उसके सिद्धांतों पर विश्वास करें।

फिल्म ‘टीई3एन’ के ट्रेलर लॉन्च होने के दौरान को-स्टार अमिताभ बच्चन ने आपकी तारीफ की थी।

मुझे बहुत खुशी हुई जब मैंने यह सुना। मैं ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हिस्सा नहीं ले सका क्योंकि मैं पुणे में फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रहा था। बच्चनजी मेरी तारीफ करते हैं यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैंने फिल्म के दौरान, फिल्म के पहले और बाद में उनसे बहुत-सी बातें सीखी हैं।