वॉशिंगटन। अमरीकी गृह राज्य विभाग की रिपोर्ट में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर भारत की आलोचना की गई है। ‘एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग रिपोर्ट 2015’ में भारत में हुए इन्काउंटर्स और मनमानी गिरफ्तारियों का जिक्र किया गया है।रिपोर्ट में तेलंगाना पुलिस द्वारा जेल से हैदराबाद ले जाते समय नालगोंडा में पांच आतंकियों को गोली मारने की घटना को भी शामिल किया गया है।वहीं सिमी के लिए काम करने से आरोपमुक्त हुए 14 लोगों के मामले, नगा विद्रोहियों के हमले में मारे गए 20 सेना के जवानों के मामलों को भी शामिल किया गया है।रिपोर्ट में मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए द्वारा कथित तौर पर हमले में शामिल हिंदुत्व आतंकी तत्वों पर ढिलाई बरतने का भी जिक्र किया गया है।