हमला या विराम?
-रोशन बाफना
लॉयन न्यूज, बीकानेर। पाकिस्तान द्वारा लगातार भारतीय सीमाओं में यूएवी अथवा ड्रोन भेजने सहित गोलीबारी करने की सूचनाएं मिल रही है। वहीं बोर्डर इलाकों में संदिग्धों का लगातार मिलना भी जारी है। पाकिस्तान द्वारा की जा रही है ये सभी अवैध हरकतें सवाल खड़े करती है कि आखिर पाकिस्तान चाहता क्या है। वह हमला करने का मन बना रहा है या फिर विराम लगाकर शांति चाह रहा है। पुलवामा हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पीओके में एयर स्ट्राईक कर पाकिस्तान को सबक सिखाया था। ठीक उसके बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के भारत में घुसने पर हमारी वायुसेना द्वारा हमला कर उन्हें ध्वस्त किया गया।

हालांकि इस दौरान हमारा पायलट अभिनंदन विमान क्रैश होने की वजह से पाकिस्तान में उतर गया जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा। लेकिन अभिनंदन की वापसी के बाद भी पाकिस्तान द्वारा जारी अवैध हरकतें पाकिस्तान की नीयत पर सवाल उठाती है। पिछले बारह दिनों में सिर्फ राजस्थान प्रदेश में ही पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर पाकिस्तान की तरफ से अनेकों अवैध हरकतें की गई हैं। जिनमें सात यूएवी शामिल है। हालांकि हमारी सेनाओं ने जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से डरे हुए पाकिस्तान ने अब राजस्थान से लगती पाकिस्तानी सीमाओं से घुसपैठ की कोशिशें शुरू की है।

यहां बीकानेर के नाल में पिछले दिनों पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे वायु सेना ने ध्वस्त कर दिया था। वहीं बाड़मेर, श्रीगंगानगर व बीकानेर बोर्डर एरिया में लगातार पाकिस्तान जासूसी कर रहा है। गुजरात से लगते बोर्डर पर भी पाकिस्तान द्वारा अवैध हरकतें की गई थी। वहीं सवाल यह उठता है कि अचानक राजस्थान से लगती सीमाओं पर लगभग हर रोज यूएवी भेजने सहित अन्य अवैध करने के पीछे पाकिस्तान की मंशा क्या साफ हो सकती है? उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद हरकत में आई भारतीय सेनाओं ने कश्मीर में सेना बढ़ा दी थी। जिसके बाद वहां अवैध हरकतें आसान नहीं रहा। तो क्या पाकिस्तान राजस्थान की तरफ से हमला करेगा?