टॉक विद बीएमआर
लॉयन न्यूज,बीकानेर,17 अप्रैल। टॉक विद बीएमआर के आज के एपिसोड में चर्चा के लिए उपस्थित रही। सिविल इंजीनियर खुशहाली सोलंकी। बता दे कि खुशहाली ने यूपीएससी एग्जाम 2023 में 61वीं रैंक हासिल की है। बातचीत के दौरान सोलंकी ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपना नाम 61 वीं रैंक पर देखा तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ। खुशहाली ने आगे बताया कि इससे पहले भी वह दो बार प्रयास कर चुकी थी, जिसमें दूसरी बार वह इंटरव्यू तक पहुंची थी पर कुछ कमियों के कारण सलेक्सन नहीं हो पाया पर कहते है ना जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। खुशहाली ने तीसरी बार में टॉप रैंक हासिल कर ही ली ।सोलंकी ने आगे बताया कि मम्मी जिला परिषद में होने का कारण गांवों में सरकारी काम से जाती थी । तो मै भी मम्मी के साथ गांव-गांव जाया करती थी और इस दौरान गांव की स्थितियों को देखकर लोगों से चर्चा करती थी। बाद में इसी क्षेत्र में केरियर बनाने का सोचा और पढ़ाई शुरू कर दी।