[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
June 14, 2023
हजारों की रिश्वत के साथ गिरदावर चढ़ा एसीबी के हत्थे


लॉयन न्यूज,नेटवर्क,14 जून। रिश्वतखोरों के खिलाफ एक्शन में कार्रवाई कर रही एसीबी की टीम ने आज अजमेर मे एक ट्रेप किया है। यह कार्रवाई अजमेर विकास प्राधिकरण में की गयी है। जहां पर गिरदावर प्रवीण तत्ववेदी को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरदावर के द्वारा शिकायतकर्ता को प्लॉट का नियमन को लेकर रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा था।
जिसके बाद एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। एसीबी के द्वारा गिरदावर के अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। अजमेर एसीबी को शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत दी गई कि उसके भूखंड का मौका मुआयना कर आवासीय पट्टे का नियमन करवाने की एवज में अजमेर विकास प्राधिकरण के गिरदावर प्रवीण तत्ववेदी के द्वारा 25 हजार की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता से मिली शिकायत का सत्यापन किया गया।