नई दिल्ली। ऐप की सेटिंग्स में इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको अपडेट और कमेंट टाइप करते समय रोमन कैरेक्टर को हिंदी स्क्रिप्ट में बदलने का विकल्प मिलेगा। यह अनुवाद नहीं होगा, बल्कि यह फीचर आपके द्वारा रोमन में लिखे गए कैरेक्टर को देवनागरी स्क्रिप्ट में लिखेगा।

एंड्रॉयड पर फेसबुक के वी73 वर्जन को इस फीचर के साथ रिलीज किया गया है। इसमें ऐप के अंदर ही एक ऑनस्क्रीन कीबोर्ड मौजूद है। पोस्ट के दौरान बार पर नजर आ रहे कीबोर्ड आइकन को टैप करके आप देवनागरी लिपि में आउटपुट हासिल कर पाएंगे। अगर आप ट्रांसलेशन के बाद मिलने वाले हिंदी कंटेंट से संतुष्ट नहीं है तो आप बाई तरफ  नजर आ रहे कीबोर्ड आइकन पर टैप करके नए हिंदी शब्द जोड़ सकते हैं, या फिर दाई तरफ  नजर आ रहे तीन डॉट पर टैप करके और शब्दों का विकल्प पा सकते हैं।

इस फीचर को लॉन्च करते हुए फेसबुक ने बताया कि जब यूजर अंग्रेजी में शब्द टाइप करते हैं और उसके बदले में देवनागरी लिपि में शब्द का सुझाव देते हैं। यह फीचर यूजर द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विकल्प को भी याद रखेगा। हमने अभी इस फीचर को रोलआउट ही किया है। आने वाले दिनों में इसे और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रहेगी।