लॉयन न्यूज। बीकानेर। बीकानेर संभाग की रेलवे संबंधी आवश्यकताओं एवं समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने बीकानेर प्रवास पर आये उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक श्री अनिल सिघंल से मुलाकात की।
प्रदेश सचिव आरिफ ने महाप्रबन्धक को बताया कि बीकानेर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर है, इसी प्रकार अजमेर व पुष्कर का धार्मिक महत्व है, सभी धर्मो के ऋदालूओ का आना-जाना लगा रहता है परन्तु बीकानेर से रेल द्वारा जुडाव नही होने के कारण यात्रियो को असविधा होती है ऐसे में मेडता पुष्कर रेल परियोजना हेतू बजट आवंाटन करवाके इस कार्य को शीध्र पुरा करवाया जाये ताकि बीकानेर का इन शहरों से रेल द्वारा जुडाव हो सके। आरिफ ने महाप्रबन्धक को बताया कि विगत दो वर्षो में रेल बजट में कोई नई ट्रेन की घोषणा नहीं की गई, जिसके चलते बीकानेर का विभिन्न शहरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ाव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में रेलवे को चाहिए कि बीकानेर से कटरा, उदयपुर, अमृतसर, इन्दौर आदि शहरों के लिए नई गाडिय़ों के प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजे जाऐ ताकि आने वाले समय में बीकानेर का इन शहरों से जुड़ाव हो सके। इसके अलावा कई ऐसी गाडियां है जो कि आसानी से बीकानेर तक विस्तारित की जा सकती है उनका बीकानेर तक विस्तार किया जायें।
महाप्रबन्धक श्री अनिल सिघंल ने आरिफ को बीकानेर की समस्याओ के समाधान हेतू आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।