आधी रात को मासूम को उठा ले गया अधेड़, पुलिस की तत्परता से बच्ची सुरक्षित
कानोड़.। कस्बे के रेगर मोहल्ले में रहने वाला जगन्नाथ (40 वर्ष ) पुत्र नरायणलाल रेगर मोहल्ले के ही एक घर से नींद में सोई मासूम बच्ची को दुष्कर्म की नियति से उठा कर आधा कि.मी. दूर खेत में ले गया। लेकिन पुलिस व नगरवासियों के आने की भनक लगते ही वह बच्ची को खेत में ही छोड़कर भाग निकला । जानकारी के अनुसार, बच्ची के परिजन घर में बिना दरवाजा लगाए ही सो गए थे। अचानक रात 1 बजे जब पता चला कि क उनकी बेटी नहीं है तो चिल्ला कर अपने रिश्तेदार को बुलाया व घटना की जानकारी देते हुए रात को ही पुलिस थाने पहुंच कर जानकारी दी ।जानकारी मिलते ही थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मासूम बच्ची की तलाश शुरू कर करीब साढ़े तीन बजे तकसभी जगह खोजा लेकिन कोई पता नहीं चला बाद में परिजनों की आशंका पर पुलिस सहित नगरवासी तालाब के पीछे केसरपुरा रास्ते पर पहुंचे, जहां खेत में डरी सहमी बालिका खड़़ी थी। बच्ची नेे बताया कि उसको उठाकर लाए अंकल टार्च का उजाला देखते ही भाग गए हैं ।पुलिस ने बच्ची सही सलामत मिलते ही राहत की सांस ली । फिर मासूम को परिजनों को सौंप पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। जांच में उन्हें अधेड़ जगन्नाथ के बारे में जानकारी मिली। जब पूरी तफ्तीश की गई तो सब सामने आ गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।