लोहे की रॉड-डंडों से सिर में किए वार
लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ में कार, टेम्पो और बाइक पर सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने लोहे की रॉड-डंडों से लैस होकर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। उसे जातिसूचक गालियां दी। सिर में कांच की बोतल से वार किया व नकदी छीन ली। डंडा मारकर मोबाइल फोन तोड़ दिया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में सात नामजद व 7-8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार हरजिन्द्र सिंह (40) पुत्र मलकीत सिंह मजहबी निवासी वार्ड 6 सतीपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह सोमवार को दोपहर करीब 2.30 बजे सतीपुरा रेलवे फाटक के पास मंगतराम की दुकान के आगे खड़ा था। इतने में वहां पर एक कार, एक टेम्पो व मोटर साइकिल पर सवार होकर करीब 10-15 व्यक्ति आए। यह सब शराब के नशे में थे। इनके हाथों में लोहे की रॉड व डंडे थे। आते ही इन्होंने उसे जातिसूचक गालियां निकालते हुए कहा कि तेरे में बहुत अक्कड़ है। आज हम तेरी अक्कड़ निकाल देंगे। इन व्यक्तियों में शामिल कोमल सिंधी, महेन्द्र ओड, बब्बू ओड, ज्ञानी ओड, पवन भाट, धोलू भाट, गोलू को वह जानता है। इनके साथ 7-8 अन्य व्यक्ति थे जिन्हें वह नहीं जानता।

पीडि़त ने बताया कि कोमल सिंधी ने उसके सिर में लोहे की रॉड से वार किया। धोलू भाट ने कांच की बोतल मारी। इसके बाद इन सब ने नीचे गिराकर डंडों व लोहे की रॉड से वार शुरू कर दिए। गोलू ने उसकी जेब में रखे 9500 रुपए निकाल लिए। मोबाइल फोन छीनने लगा। लेकिन उसने मोबाइल फोन नहीं छोड़ा तो हाथ पर डंडा मारा। इससे मोबाइल फोन टूट गया। शोर मचाने पर आस-पड़ौस के लोग आ गए। इन्होंने उसे छुड़ाया तो वह अपनी जान बचाकर मंगतराम की दुकान में घुस गया। तब ये लोग बाहर पड़ी ईंटें उठाकर दुकान में फेंकने लगे। इससे मंगतराम की दुकान का शीशा भी टूट गया। काफी लोगों के एकत्रित होने पर ये लोग वहां से भाग गए। जाते-जाते धमकी दी कि आज तो इन लोगों ने उसे बचा लिया, आइंदा कहीं मिलेगा तो जान से मार देंगे। मौके पर पुलिस आ जाने के बाद वह थाना पहुंचा। वहां से उसे इलाज करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया। उसके सिर में चार टांके आए हैं। पुलिस ने सात जनों के खिलाफ नामजद व 7-8 अन्य के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के अलावा मारपीट-छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।