जयपुर। बेंटले ने हाल ही अपनी पहली लग्‍ज़री एसयूवी पर से इंटरनेशनल मार्केट के लिए पर्दा उठाया है। इस कार को कंपनी 21 अप्रैल 2016 को भारत में लॉन्‍च करेगी।

ब्रिटेन की कंपनी बेंटले की इस कार नाम है बेंटायगा और इसे 2015 के फ्रैंकफोर्ट मोटर शो में पहली बार दिखाया गया था।

इसका इंजन 600 बीएचपी की ताकत के साथ 900 न्‍यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बेंटले बेंटायगा में एडब्‍लूडी यानी आल व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम लगा होगा और इसमें 8 स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रां‍समिशन सिस्‍टम लगाया गया है।बेंटले की इस गाड़ी को अभी तक की सबसे शानदार एसयूवी माना जा रहा है। इस कार में छोटा लेकिन ताकतवर डब्ल्यू12 इंजन लगाया गया है, जो कि 12-सिलिंडर का अब तक का सबसे अडवांस्ड इंजन है।

एसयूवी होने के बावजूद इसकी स्‍पीड चौंकाने वाली है। यह सुपरकार 300 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्‍पीड से दौड़ सकती है। यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तो महज़ 4.2 सेकंड्स में पकड़ सकती है।

बेंटले बेंटायगा को इंटरनेशनल मार्केट में कई देशों में लॉन्‍च किया जा चुका है। यह लग्‍ज़री एसयूवी हाल ही में चाइना में लॉन्‍च की गई। वहां इसका प्राइस रखा गया है 3 करोड़ 89 लाख युआन।

इस तरह से देखा जाए तो भारत में इसकी कीमत 4 करोड़ 20 लाख के आसपास होगी। हालांकि, बेंटले ने फिलहाल प्राइसिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

ये हैं कुछ प्रमुख फीचर्स

  • फोर राउंड एलईडी हेडलैम्प्स
  • मैट्रिक्स फ्रंट ग्रिल
  • साइड वेंट्स
  • बी शेप्ट साइड वेंट्स
  • डुबल टेल पाइप्स
  • रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉयलर

भारतीय बाज़ार में देखा जाए तो फिलवक्‍त बेंटले बेंटायगा का कोई कॉम्‍पटीटर नज़र नहीं आता है। इस सुपरकार की डिज़ायन बेंटले की पुरानी कारों की ही तर्ज पर है।