लॉयन न्यूज, कोटा। शहर अनंतपुरा थाना क्षेत्र के अजय आहूजा नगर में मंगलवार को दिल दहलाने वाली वारदात हुई। बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की उसके ही घर के बाहर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार एक युवती को परेशान करने पर उसके भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है। वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश बेरहमी से युवक पर चाकुओं और डंडों से वार करते नजर आ रहे हैं। सीओ कल्पना सोलंकी के मुताबिक अजय आहूजा नगर निवासी चतर गुर्जर का रिश्ता कुछ दिन पहले एक युवती से तय हुआ था। किसी वजह से रिश्ता टूट गया था। इसके बाद भी चतर फोन पर युवती को परेशान करता था। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे चतर अपने घर पर था। इस दौरान युवती का भाई दिलीप गुर्जर अपने 5-6 साथियों के साथ वहां पहुंचा और फोन करके चतर को बाहर बुलाया। चतर बाहर आया तो बदमाशों ने चाकू और धारदार हथियारों से उस पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। परिजन चतर को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की
दिनदहाड़े हुई ये वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोगों को चतर को बचाने तक का मौका नहीं मिला। वारदात के वक्त आसपास के कई लोग अपने घरों के बाहर मौजूद थे। इसी दौरान एक पड़ोसी ने अपने मोबाइल से हमलावरों का वीडियो बना लिया। 14 सेकंड के इस वीडियो में 3 बाइकों से आए 7 हमलावर युवक के ऊपर डंडों और चाकू से वार करते दिख रहे हैं। इस दौरान एक महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन हमलावरों की संख्या देखकर किसी ने चतर को बचाने की कोशिश नहीं की। वीडियो में दिख रहे आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है।
इस मामले में इनसाइड स्टोरी यह है कि अनंतपुरा सीआई देवेश भारद्वाज के मुताबिक लड़की नाबालिग थी। इसी वजह से दोनों की शादी एक साल बाद करना तय हुआ था। इसी दौरान लड़की के परिजनों ने उसकी शादी अंता में तय कर दी। लॉकडाउन के दौरान शादी होने की जानकारी मिलने पर चतर ने पुलिस और प्रशासन को जानकारी देकर उसकी शादी रुकवा दी थी। इसके बाद से ही लड़की का भाई दिलीप नाराज था।

वहीं मृतक के बड़े भाई भरत ने बताया कि चतर और दिलीप की बहन में प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन दोनों ने घर से भागकर शादी करने की योजना बनाई, लेकिन लड़की की उम्र 17 साल होने के कारण एक साल बाद शादी करना तय हुआ था। लड़की के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी। चतर जिला प्रशासन की टीम के साथ मौके पर गया और शादी रुकवा दी थी।