बीकानेर।  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर कंवरसेन लिफ्ट नहर की 264 आरडी पुलिया के समीप सोमवार को आबकारी पुलिस ने हरियाणा निर्मित 1135 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। मौके से ट्रक से दो आरोपियों को गिरफ्तार गया। आबकारी पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई है।आबकारी थाने के प्रभारी हुकमसिंह सोढा ने बताया कि सोमवार को मुखबीर से इत्तला मिली। इस पर राजमार्ग-15 पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे कंवरसेन लिफ्ट नहर की पुलिया के पास श्रीगंगानगर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रूकवाया गया तथा तलाशी लेने पर ट्रक में तिरपाल से ढकी ट्रक बॉडी में शराब की पेटियां भरी हुई मिली।शराब से भरे ट्रक से गुडग़ांव के खोह निवासी दीपक कुमार (30) पुत्र पूर्णचंद धाणक व झज्जर के तूम्बाखेड़ी निवासी कालिया (26) ईश्वर धाणक को गिरफ्तार किया गया तथा दोनों आरोपी ट्रक के चालक है। इनमें से कालिया से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। ट्रक से गुडग़ांव के सिक्खोपुर निवासी धर्मवीर पुत्र राममेहर के नाम से ट्रक की आरसी व ड्राईविंग लाईसैंस मिला है।कार्रवाई में ये थे शामिलशराब से भरे ट्रक को पकडऩे की कार्रवाई में थाना प्रभारी सोढ़ा के साथ कांस्टेबल श्यामसुन्दर, गणपतराम, मनोहरसिंह, प्रेमसिंह, सुरेश कुमार, संतकुमार व रामकिशन शामिल थे।

बरामद शराब एक ही ब्रॉण्ड की
ट्रक से सैल फोर अरूणाचल प्रदेश अंकित एक ही ब्रॉण्ड रैड रॉयल व्हिस्की की 1135 अंग्रेजी शराब की भरी हुई मिली। इनमें हरिणाया निर्मित शराब के 54 हजार 480 पव्वे बरामद किए गए है। बरामद की गई शराब घटिया किस्म की है तथा बाजार मूल्य के मुताबिक करीब 12 लाख रुपए कीमत आंकी गई है।आबकारी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में शराब से भरा ट्रक भटिण्डा के पास एक फैक्ट्री से लाए थे व सांचौर जाना था। आरोपियों ने बताया कि विकास यादव व रविन्द्र अहीर ने शराब से भरा ट्रक रवाना करवाया था तथा सांचौर में रूपाराम बिश्नोई व गणपतराम बिश्नोई को सप्लाई देनी थी।