दौसा । जिले के खिलाडिय़ों को आने वाले समय में राजेश पायलट स्टेडियम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल मैदान मिल सकेंगे। स्टेडियम में 1 करोड 80 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। इन विकास कार्यों का बुधवार को विधायक शंकरलाल शर्मा ने स्टेडियम में शिलान्यास भी कर दिया। विधायक ने बताया कि स्टेडियम में वॉलीबाल, बास्केटबॉल, फुटबाल व खो-खो मैदान, इनडोर हॉल तथा ऐथेलिटक टे्रक का निर्माण कराया जाएगा। मैदानों का निर्माण होने के बाद जिले की खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा। इससे जिले का राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार स्टेडियम में इतने बड़े स्तर पर निर्माण कार्यों का शिलान्याय किया गया है। इस मौके पर नगर परिषद  सभापति राजकुमार जायसवाल, खेल अधिकारी मानसिंह आदि मौजूद थे।

भवन का लोकार्पण

राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र के नवनिर्मित भवन का भी बुधवार को विधायक ने लोकार्पण किया। इसमें विधायक ने कहा कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से बीमारियों का स्थाई उपचार होता है। ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक इस पद्धति से उपचार कराना चाहिए। इस मौके पर जिला आयुर्वेद अधिकारी चन्द्र मोहन शर्मा, ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी कैलाश चंद शर्मा, योग चिकित्सक वैध विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।