लंदन। ब्रिटेन के युवा क्रिकेटर एड्रियन सेंट जॉन की त्रिनिदाद में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 22 वर्षीय जॉन को रविवार रात लूट की एक घटना के दौरान एक व्यक्ति ने गोली मार दी। उनकी हत्या के आरोप में 24 वर्षीय एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है। मीडिया रिपोर्टों मे कहा गया है कि यह वाक्या उस समय हुआ जब जॉन अपने दो दोस्तों को अपनी कार में साथ ले जाने के लिए त्रिनिदाद में रूके थे। जब वह जाने लगे तो उन्हें गोली मार दी। जॉन दक्षिण लंदन में एलेन क्रिकेट क्लब और यूनीवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर के लिए खेलते थे। वह लंदन में क्रिस गेल क्रिकेट अकादमी के कप्तान भी थे। गेल ने यह अकादमी वर्ष 2013 में खोली थी। गेल ने जॉन की मौत पर दुख जताते हुये कहा, ‘यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी सांत्वना उसके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। वह मेरी अकादमी का कप्तान था।’ क्रिस गेल फाउंडेशन के कार्यक्रम मैनेजर डेविड मिलर ने भी कहा, ‘मैं सचमुच समझ नहीं पा रहा हूं कि कोई व्यक्ति कैसे इतने भले लड़के के साथ ऐसा कर सकता है। वह चाहता था कि क्रिकेट और वेस्टइंडीज जाने में मैं उसका समर्थन करूं।’