लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। अज्ञात व्यक्ति ने बैंक के एक ग्राहक से एटीएम के पिन नम्बर पूछ कर 37 हजार रुपए की ठगी कर ली। ठगी के शिकार ग्राहक ने अब सदर पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार गांव किशनपुरा उत्तराधा निवासी सुलेन्द्र पुत्र रामलाल मेघवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात युवक ने फोन करके खुद को एटीएम सुविधा प्रदान करने वाली निजी कम्पनी का कर्मचारी बताते हुए पिन कोड पूछ लिए। उसने अज्ञात व्यक्ति को पिन नम्बर बता दिए।

इसके बाद उसके खाते से ऑन लाइन 37 हजार 450 रुपए निकाल लिए गये। उसके मोबाइल पर बैंक का एसएमएस आया, तो उसे खुद के साथ हुई ठगी का पता चला। गौरतलब है कि जयपुर में क्राइम ब्रांच के विशेष दल ने भले ही अरबों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पकड़ लिया हो, इसके बावजूद मोबाइल उपभोक्ताओं के पास अभी भी अज्ञात ठग कॉल करके एटीएम पिन नम्बर पूछ कर ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं।