लॉयन न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में लागू किये गये रेड अलर्ट जन अनुसाशन पखवाड़े की नई गाईडलाईन आज सुबह 5 बजे से लागू हुई है। अगर इस नई गाईडलाईन में सख्ती की बात कि जाये तो इसका एक बिन्दू जिसमें बेवजह घूमते हुए पकड़े जाने पर आरटीपीसार जांच एवं 15 दिन का संस्थागत क्वारंटाईन का जिक्र है लोगों के लिए कौतुहल और डर दोनों का ही विषय था।

लेकिन इसकी पालना में बीकानेर संभाग में आज संभाग मुख्यालय ही पिछड़ता हुआ नजर आया। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में आज 30, चूरू में 14 व श्रीगंगानगर में आज 7 व्यक्तियों को बेवजह घूमते हुए पकड़े जाने पर संस्थागत क्वारंटाईन किया गया है।

अगर सूत्रों की बात की जाये तो आज का दिन भी बीकानेर शहर ने जनअनुशासन पखवाड़े के अन्य दिनों की तरह ही बिताया। सुबह प्रशासनिक अमले के साथ जिला कलेक्टर और एसपी के फ्लैग मार्च ने सख्ती की उम्मीद जरूर जगाई थी। लेकिन कुछ बड़ा असर देखने को मिला नहीं।