– जनता के बीच संसदीय सचिव व पूर्व संसदीय सविच उलझे, वहीं श्रीडूंगरगढ़ विधायक भी सुर्खियों में रहे

लॉयन न्यूज, बीकानेर। आंबेडकर जयंती समारोह में संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल स्टेज पर ही आपस में उलझ गए। बात इतनी बिगड़ गई कि एक दूसरे से माइक तक छीन लिया।  दरअसल माइक छीनने से शुरू हुआ मामला हाथापाई तक पहुंच गया। ऐसे में एकबारगी तो कार्यक्रम में अफरा-तफरा का माहौल बन गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाइश कर मामले को शांत करवाने की कोशिश की। ताज्जुब की बात ये है कि इस दौरान जिला कलक्टर वेदप्रकाश भी मौके पर मौजूद थे। इस बारे में डॉ. विश्वनाथ का कहनाथा कि कार्यक्रम में गोविन्दराम ने एक घंटे तक माइक पर कब्जा जमाये रखा, वे माइक छोड़ ही नहीं रहे थे। संबोधन के दौरान गलत भी बोलने लगे। इस वजह से मैंने कहा कि आपकी कथनी और करनी में अंतर है। यह सुनते ही गोविन्दराम भड़क गये। वहीं गोविन्दराम का कहना था कि स्पीच पूरे होते ही विश्वनाथ ने कहा कि गोविन्दराम जी की करनी और कथनी में फर्क आ गया। बोलते कुछ हैं और करते कुछ और। इस पर मैंने पूछा कि कथनी करनी में अंतर बताइए, तो वे होचपोच हो गए। हो सकता है मैंने गुस्से में विश्वनाथ का माइक भी छीन लिया।

विधायक नाई ने महिलाओं को दी गालियां

श्रीडूंगरगढ़ विधायक किशनाराम नाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में विधायक पानी की समस्या लेकर आई महिलाओं को अपशब्द और गालियां निकालते हुए दिखाई दिए। यह मामला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा।