विकसित भारत युवा संसद-2025 जिला स्तरीय आयोजन 20-21 मार्च को एमएस कॉलेज में होगा आयोजित


लॉयन न्यूज, बीकानेर। खेल एवं युवा विभाग भारत सरकार के अंतर्गत आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा संसद 2025 में सफल संचालन हेतु नोडल महाविद्यालय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय आयोजन दिनांक 20 एवं 21 मार्च को आयोजित किया जा रहा है।इस आयोजन में प्रथम चरण में चयनित 150 प्रतिभागी भाग लेंगे। श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं बीकानेर से चयनित होने के उपरांत फिजिकल राउंड में महारानी कॉलेज में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेंगे। आयोजन अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने सभी समितियों के साथ बैठक कर आयोजन के सफल संचालन हेतु सभी को निर्देश प्रदान किए।
प्राचार्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने बताया कि बीकानेर, श्री गंगानगर एवं हनुमानगढ़ के 18 वर्ष से 25 वर्ष के युवाओं ने विकसित भारत के बारे में क्या जानते हैं? इस विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। बीकानेर जिले से कुल 301 प्रतिभागियों ने वीडियो अपलोड कर सहभागिता की। एक सौ पचास युवाओं का जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए चयन किया गया । जिला स्तरीय आयोजन में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर युवा अपने विचार रखेंगे। प्रत्येक प्रतिभागी को 3 मिनट का समय दिया जाएगा। दस प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर नामांकित किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जूरी के द्वारा चयन किया जाएगा। जूरी में कुल पांच सदस्यों को रखा गया है जो विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं।
आयोजन के संयोजक डा हेमेंद्र अरोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता से पूर्व उद्घाटन सत्र संपन्न होगा, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, बीकानेर पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सागर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज. डूंगर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर दिग्विजय सिंह तथा क्षेत्रीय कार्यालय, कॉलेज शिक्षा, बीकानेर के सहायक निदेशक प्रोफेसर पुष्पेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।