आईजी की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई

लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रेंज में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आईजी रेंज की स्पेशल टीम ने युवक से लाखों रूपये की स्मैक बरामद की है।

आईजी रेंज की स्पेशल टीम द्वारा संकलित सूचनाओं और तकनीकी सहायता से 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ श्रीगंगानगर जिले के पतरोड़ा निवासी जसकरण सिंह पुत्र प्रेमसिंह मजबी सिख को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े सात लाख रूपये बताई जा रही है। मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

कार्रवाई करने वाली टीम में देवीलाल सहारण उप निरीक्षक, विमलेश कुमार हैड कांस्टेबल, अवतार सिंह कानिस्टेबल, मांगीलाल कानिस्टेबल, बाबूलाल कानिस्टेबल, रवींद्र सिंह कानिस्टेबल, मुखाराम कानिस्टेबल, सीताराम कानिस्टेबल शामिल रहे।