लॉयन न्यूज, खाजूवाला। स्वीप कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मतदान को लेकर विधानसभा मुख्यालय खाजूवाला में उपखंड प्रशासन द्वारा सोमवार को यूथ चला बूथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सन्तकुमार मीणा ने राजकीय महाविद्यालय में ‘सशक्त भारत निर्माण, प्रत्येक मतदाता की पहचान’ विषय पर विचार गोष्ठी हुई। बालिकाओं द्वारा रंगोली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम तहत आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेकर मतदान का संदेश दिया।

 

वहीं कविताओं के माध्यम से भी मतदान के लिए प्रेरित किया गया। विकास अधिकारी मीणा ने दर्जनों विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई। अधिशाषी अधिकारी सपना सोनी ने कहा कि विद्यार्थी स्वयं मतदान करें तथा आस-पास रहने वाले लोगों को भी प्रेरित करें। इस बार मतदान सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक का समय रहेगा। ‘हम सब का एक ही नारा, शत-प्रतिशत मतदान करे खाजूवाला हमारा’ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुनीता ने किया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न ऐप्स के बारे में बताया गया।