पाली ।   इस आंकड़े के अनुसार 15 अगस्त तक गांवों व घरों में जलापूर्ति प्रभावित नहीं होगी। हालांकि 37-40 दिन बाद जवाई के डेड स्टोरेज से पानी लेना पड़ेगा।

एप्रोज सड़क का कार्य शुरू

जवाई बांध से डेड स्टोरेज का पानी लेने के लिए इसके तल तक जाना पड़ता है। वहां जाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) ने बुधवार से एप्रोच सड़क का निर्माण शुरू करवाया है ताकि किसी भी समय डेड स्टोरेज के पानी की जरूरत पडऩे पर तल तक पहुंचा जा सके और जलापूर्ति प्रभावित नहीं हो।

अभी यह है स्थिति

वर्तमान में जवाई बांध में 8.85 फिट (757 एमसीएफटी) पानी है। इसमें से 257 एमसीएफटी पानी डेड स्टोरेज से पहले का है। जिसका 38 दिन तक आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

यह सामग्री डेड स्टारेज के लिए जरूरी

जवाई बांध की भराव क्षमता 62 फीट है। इसके डेड स्टोरेज का पानी लेने के लिए 60 फीट गहराई में जाना पड़ता है। वहां तक पानी को लेने के लिए पम्प, मोटर, पाइप, चैनल कोड सहित अन्य सामग्री ले जानी पड़ती है।

500 एमसीएफटी रहता है पानी

जवाई के डेड स्टोरेज में 500 एमसीएफटी पानी रहता है। इसमें से रोजाना पानी उपयोग में लेने पर पूरे पानी का उपयोग 80 से अधिक दिन तक किया जा सकता है, लेकिन डेड स्टारेज से 250 एमसीएफटी पानी ही लिया जा सकता है। इस कारण डेड स्टोरेज से करीब 40-50 दिन तक ही जलापूर्ति हो सकती है। इसके बाद भी शेष बचे पानी का उपयोग जरूरत पडऩे पर एक सीमा तक किया जा सकता है।

सिल्ट के बीच बनाना होगा जल मार्ग

जवाई का गेज अभी आठ फीट से अधिक है। यह गेज पांच फिट से नीचे जाने पर पानी के नहर तक पहुंचने में सिल्ट बाधक बनेगी। एेसे में सिल्ट के बीच खाई खोदकर लाइव स्टोरेज के पानी को नहर तक लाना होगा।

46 लाख रुपए होंगे खर्च

जवाई पर विभिन्न कार्यों को पूरा करने पर 46 लाख रुपए खर्च होंगे। इन कार्यों के लिए एक कम्पनी को कार्य भी दिया जा

चुका है।

कुछ दिनों में हो सकता है फेरबदल

जवाई के डेड स्टोरेज का पानी लेने की तिथि में वाष्पीकरण के कारण थोड़ा फेर बदल हो सकता है। हालांकि अभी की स्थिति में डेड स्टारेज का पानी 15 से 20 जुलाई के बीच लेने की संभावना है।

15 अगस्त तक चलेगा पानी

 जवाई के डेड स्टारेज से पानी लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अभी की स्थिति में 15 अगस्त तक पेयजल की समस्या नहीं होगी। इस तिथि तक हर वर्ष बरसात हो जाती है। इस कारण जल की समस्या नहीं होगी।