झुंझुनूं।   झुंझुनूं  जिले में हुई विभिन्न चोरियों का खुलासा करने में पुलिस नाकामयाब हो रही है। झुंझुनूं शहर, चिड़ावा, सिंघाना, नवलगढ़, मुकुंदगढ़ समेत कई क्षेत्रों में चोरियों की वारदात हुई, लेकिन पुलिस अभी तक इनका खुलासा नहीं कर पाई।  झुंझुनूं शहर में ही चार माह में तीन बड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस केवल अंधेरे में ही बाण चला रही है। हालांकि कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया लेकिन हाथ कुछ नहीं आया।चिड़ावा पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। आलम यह है कि सालभर से कम समय में डेढ़ दर्जन के करीब चोरी, छिना-झपटी की वारदात हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस को एक भी मामले को सुलझाने में सफलता नहीं मिली। लगातार चोरी की वारदातों के बाद आमजन में भय व आक्रोश बढ़ रहा है।चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की लगातार मांग उठ रही है। गत दिनों एसबीबीजे बैंक के काउंटर से तीन लाख 37 हजार रुपए पार करने की वारदात ने पुलिस की परेशानी को और बढ़ा दिया है। लोगों का कहना है कि पुलिस की नाकामी से चोरों से हौंसले बुलंद हो रहे हैं।सूत्रों के अनुसार पिछले एक साल से कम समय में अज्ञात चोर दर्जनभर से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। लेकिन पुलिस चोरों को पकडऩे में कामयाब नहीं हो सकी। हालांकि कुछ मामलों में अपराधियों के सीसीटीवी कैमरों में चेहरे आने के बाद भी पुलिस को अपराधियों को पकडऩे में सफलता नहीं मिली।

सीसीटीवी कैमरे बन सकते हैं मददगार

दर्जनभर से ज्यादा चोरी की वारदातों में से कुछ घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। इससे पुलिस को अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। गत दिनों एसबीबीजे बैंक के काउंटर से रुपए पार करने की वारदात की तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी हैं। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए लेकिन चोर हाथ नहीं आए।

केस-1

चोरों ने शहर में 21 जनवरी को दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने रोड न?बर एक स्थित आरके कलर लैब से करीब 55 हजार नगदी व 10-15 कैमरे चोरी कर लिए। चोंरो ने इसी दिन इसी दिन कमल हाइट्स स्थित अप्सरा ब्यूटिक में भी हाथ साफ किए। चोरों ने ब्यूटिक से 50 हजार रुपए नगद चुराए थे।

केस-2

25 फरवरी की रात को रोड न?बर एक स्थित मोनू कॉ?पलेक्स में चोरों ने मोबाइल की दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चुराए थे। चोरों ने भारत टेलिकॉम मोबाइल की दुकान में चोरी की। उन्होंने करीब 100 मोबाइल सैट व अन्य सामान चुराया और खाली डिब्बे छोड़ गए।

केस-3

मंडे्रला चौराहा स्थित एटीएम को 22 दिसंबर 2015 की रात शातिरों ने एटीएम को उखाड़ लिया था। एटीएम को गाड़ी में डालने के प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन एम्बुलेंस  की आवाज के कारण चोर एटीएम मशीन को रोड पर ही पटक कर फरार हो गए। मामले की जांच के लिए पुलिस ने खूब हाथ-पैर मारे। लेकिन पांच माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

केस-4

वार्ड एक में 28 जनवरी 2016 को दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। यहां बल्लीराम सैनी की पत्नी अनिता अपने बच्चों को स्कूल से लेने गई थी। अनिता ने करीब आधे घंटे बाद आकर देखा तो चोरी हो चुकी थी। चोर घर से सोने का हार, मोबाइल चोरी कर ले गई। पुलिस इस मामले का खुलासा करने में भी नाकामयाब रही। गत माह जोधा का बास की महिला के बैग से भी दिन दहाड़े सवा लाख रुपए पार कर लिए गए।

केस-5

स्टेशन रोड पर एसबीबीजे बैंक के काउंटर से दो मई को दिन दहाड़े तीन लाख 37 हजार रुपए पार हो गए। कोर्ट के स्टांप वेंडर महेंद्र स्वामी चालान व डीडी के लिए तीन लाख 37 हजार 265 रुपए जमा करवाने आए। इस दौरान शातिर ने मौका पाकर लिपिक के पास काउंटर से रुपयों से भरा बैग पार कर लिया। इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।

केस-6

रेलवे स्टेशन के पास गोकुल कॉलोनी में भी अज्ञात चोरों ने 5 अप्रेल को हाथ साफ किया। चोर ने सोना, चांदी व अन्य सामान के साथ कार को भी लेकर फरार हो गए लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। वारदातों में चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। चोरों को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई है। जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

राजेश वर्मा, थानाधिकारी चिड़ावा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुकानों के पास सीसीटीवी कैमरे लग हुए हैं। उनमें फुटेज स्पष्ट नहीं आने के कारण चोर पकड़ में नहीं आए।

गश्त पर भी सवाल

पुलिस की ओर से आमजन को सुरक्षा देने के लिए रात को गश्त भी की जाती है। शहर में दो चोरियां तो रोड नम्बर एक पर हुई हैं। ऐसे में पुलिस गश्त पर भी सवाल उठते हैं चोरों को पकडऩे के प्रयास चल रहे हैं। कुछ चोरियों के आरोपित गिरफ्त में आए हैं। अन्य मामलों के खुलासे के प्रयास हो रहे हैं।

सुरेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं

एक साल में डेढ़ दर्जन से ज्यादा चोरी, सुलझाने का इंतजार क्षेत्र में गत एक साल में दर्जन भर से ज्यादा चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है।सूत्रों के अनुसार मुख्य रूप से स्टेशन रोड पर ज्वैलर्स की दुकान, कृषि उपज मंडी के पास एक मकान में, स्टेशन रोड पर ऑटो में महिला के बैग से सवा लाख रुपए पार करने, एसबीबीजे बैंक के काउंटर से तीन लाख 37 हजार रुपए पार करने, मंडे्रला चौराहा इलाके में, देवी जी मंदिर के पास, नागरिक सम्मेलन के पास व खेतड़ी रोड सहित अन्य जगहों पर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। गत दिनों मंडे्रला रोड चौराहा के पास एटीएम लूटने का प्रयास भी किया गया था। मगर उसका भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है। 28 जनवरी को वार्ड एक में भी दिन दहाड़े चोरी की वारदात हुई। पुलिस इस घटना का खुलासा भी नहीं कर पाई।