भीण्डर। वैशाख की चिलचिलाती धूप में जब ग्रामीणों ने काम शुरू किया तो विदेशी मेहमान भी खुद को रोक नहीं सके और गैंती-फावड़े लेकर जुट गए काम में। मौका था भींडर पंचायत समिति क्षेत्र में आकोला ग्राम पंचायत के बरगटों का फला में एनिकट निर्माण के शिलान्यास का। कनाडा की संस्था डवलपिंग वल्र्ड कनेक्शन और सहयोग संस्थान के तत्वावधान में बरगटों का फला में गोमाटिया नाला पर वर्षा जल संरक्षण के लिए छोटे एनिकट का शिलान्यास किया गया। संस्था के समूह लीडर रे ने नींव पूजन करके शिलान्यास किया। कनाडा की टीम 20 मई तक यहां निर्माण कार्य में श्रमदान करेगी। इस अवसर पर अर्जुन लाल रावत, प्रभाशंकर शर्मा, कमलाशंकर शर्मा आदि मौजूद थे।

नहीं की गर्मी की परवाह : कनाडा की संस्था डवलपिंग वल्र्ड कनेक्शन के टीम लीडर रे, जेस, जेल, चेस, मार्क और महिला सदस्य कारमेन, नेला, जेसिका, रायन ने एनिकट निर्माण में श्रमदान किया। विदेशी मेहमानों ने जहां पर गैंती-फावड़े की जरूरत पड़ी, वहां चलाया तो जहां श्रम लगाकर पत्थर उठाए तो महिलाओं ने तगारी उठा कर निर्माण स्थल तक पहुंचाई।