चार बच्चों की मां थी मृतका
लॉयन न्यूज, नेटवर्क। चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र के खण्डवा पट्टा पीथीसर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। शनिवार दोपहर को खेत में ट्यूबवेल चालू करते समय करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के तीन बेटियां और एक बेटा है। पति कृष्ण कुमार खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

भालेरी पुलिस के अनुसार खण्डवा पट्टा पीथीसर में चंदा (40) फसलों की सिंचाई के लिए पानी की लाइन बदलने के बाद ट्यूबवेल चालू कर रही थी। इसी दौरान उसे तेज करंट का झटका लगा और वह बेसुध होकर गिर गई। परिजन तुरंत उसे निजी वाहन से डीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही भालेरी पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतका के पति कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने चाचा के बेटे मोहरसिंह के खेत में काश्तकारी करते हैं। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के तीन बेटियां और एक बेटा है। पति कृष्ण कुमार खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।