छ: आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा

लॉयन न्यूज, बीकानेर। महिला व उसके पति के साथ मारपीट व गाड़ी के शीशे तोडऩे के मामले में छ: आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके के लालासर निवासी रुपा कंवर पत्नी विक्रमसिंह राजपूत ने थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी सुरेन्द्रसिंह, कालूसिंह, चतरसिंह, धोलूसिंह, विक्रमसिंह कालूसिंह पुत्रगण रूपसिंह ने परिवादिया व उसके पति के साथ मारपीट की एवं आरोपीगणों द्वारा परिवादिया की गाड़ी के शीशे भी तोड़ गये।

पुलिस ने मामले में छ: आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच श्रीडूंगरगढ़ थाना के हैड कांस्टेबल धर्मेन्द को सौंपी गई है।