लॉयन न्यूज, बीकानेर।

पूर्व में परिचित एक महिला पर पुरुष ने शराब में नशा पिलाकर चोरी का आरोप लगाया है। आरोप में यह भी कहा गया है कि महिला ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है। और पैसों की भी मांग की जा रही है।
मूलचंद माली ने एमपी नगर थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है कि वह मुक्ताप्रसाद नगर स्थिति अपने ऑफिस में था तब उसकी एक पूर्व परिचित महिला अपनी दोस्त के साथ आई। महिला पर आरोप है कि उसने शराब के गिलास में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और लगभग डेढ़ लाख रुपय, अंगूठी, कड़ा आदि ले गई।