लॉयन न्यूज, बीकानेर। वॉट्सएप ने अपने ऐप पर दो नये फीचर जोड़े हैं। जिसमें आप एक तरफ मैसेज को डेट के हिसाब से सर्च कर पाएंगे और दूसरी तरफ फाइल से लेकर इमेज को पकड़कर सीधे ऐप पर ड्रॉप कर सकेंगे। आईए जानते है ये होगा कैसे। दरअसल, वॉट्सएप पर सर्च का ऑपशन पहले से ही था, लेकिन तारीख से सर्च को कोई ऑपशन नहीं था। परंतु अब ऐसा हो पाएगा। गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से वॉट्सअप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। उसके बाद जिस कॉटेक्ट का मैसेज सर्च करना है उसकी प्रोफाइनल पर टेब कीजिए, सर्च पर टेब करते ही स्क्रीन पर दांई तरफ कलैंडर का आइकन नजर आएगा, जिसमें मन की तारीख चुनिए और जंप टू डेट पर जंप कर जाईए। लैपटॉप या डेस्कटॉप की तरह वॉट्सएप पर भी फाइल को पकड़कर सीधे पेस्ट कर सकत है, इमेज या दूसरी फाइल को सलेक्ट कीजिए और वॉट्सएप पर लाकर छोड़ दीजिए।