वैन में करते मिले शर्मनाक करतूत, खोलते ही उड़ गए सबके होश



- वैन में मिला ऐसा सामान। विभाग ने उठाया बड़ा कदम।
अजमेर / गगवाना। गगवाना स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में बच्चों के लिए आई खाद्य सामग्री को विभाग की बिना इजाजत के इधर से उधर किए जाने का नाकाम प्रयास किया गया। समय पर सूचना मिलने से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और खाद्य सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों की मानें तो खाद्य सामग्री को बेचने का प्रयास किया गया था। लेकिन विभाग ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। छात्रावास में रह रहे बच्चे फिलहाल छुट्टियां मनाने अपने घर चले गए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि छात्रावास से खाद्य सामग्री एक वैन में भरकर एक होटल तक पहुंचाई गई। माना जा रहा है कि होटल पर इस खाद्य सामग्री को बेचने का प्रयास किया गया। लेकिन सौदा नहीं पटने के कारण खाद्य सामग्री वापस छात्रावास लाई गई। इसी दौरान विभाग को इसकी सूचना मिल गई और खाद्य सामग्री से भरी वैन को पकड़ लिया गया। विभाग की टीम ने वैन को छात्रावास के गेट पर पकड़ा। हालांकि छात्रावास अधिकारी का कहना था कि कुछ खाद्य सामग्री बच गई थी, जिसे अन्य संस्था को देने के लिए लेकर गए थे।
यह मिला सामान
वैन में निकले सामान में 7 आटे के कट्टे, दस किलो चावल, 5 लीटर तेल की कैन, दो किलो छोले, 12 किलो चना दाल, मूंग आदि कई खाद्य सामग्री थी। इसका सौदा करीब 12 हजार रुपए में होना बताया जा रहा है। लेकिन सामान के वापस लौटाने से सौदा रद्द हो गयाछात्रावास अधीक्षक और वैन चालक के बयान लिए गए। उन्होंने दूसरी संस्था में सामान भेजे जाने की बात कही है। मामले से उच्चाधिकारियों से अवगत करा दिया गया है। छात्रावास अधीक्षक को मुख्यालय के लिए रिलीव कर दिया गया है।