लूणकरणसर के पास हाईवे पर हुआ हादसा

लॉयन न्यूज, बीकानेर। सड़क पर गाय को बचाने के चलते कार के अनियंत्रित होकर दूर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा एनएच 15 पर लूणकरणसर के हंसेरा के निकट हुआ है। बताया जा रहा है कि कार सवार सरदारशहर के भोजासर गांव से बारात में जा रहे थे। रास्ते में हंसेरा के निकट तेज गति से चल रही कार के आगे अचानक गाय आ जाने से अनियंत्रित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गये। घायलों को टाईगर फोर्स के महिपाल सिंह राठौड़ अपनी कार से लेकर सीएचसी लूणकरणसर पहुंचे जहां उनका ईलाज किया जा रहा है।