[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
February 15, 2025

बारिश का यैलो अलर्ट जारी, बीकानेर संभाग के इन हिस्सों में बदलेगा मौसम



मौसम अपडेट
लॉयन न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में अधिकांश हिस्से में फरवरी में ही तेज गर्मी पड़ रही है। दिन में तेज धूप के चलते पारे में होने वाली बढ़ोतरी के चलते प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान 29 से 35 डिग्री के बीच है जो औसत तापमान से 2 से 7 डिग्री तक अधिक है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में सक्रिय एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी दो-तीन दिनों में बीकानेर संभाग के संभाग मुख्यालय, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं तापमान में कमी के साथ ही बादलों की आवाजाही के साथ ही औसत व हल्की बारिश होने की संभावना है।
