मौसम अपडेट : शाम तक हो सकती है बारिश, 4 दिन रहेगी झमाझम
लॉयन न्यूज, बीकानेर। गर्मी और उमस से बेहाल आमजन के लिए आखिरकार मौसम विभाग ने अच्छी खबर जारी कर दी है। बीकानेर शहर सहित जिले में आज शाम से अगले 4 दिनों के लिए बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
सुबह से चल रही तेज दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के चलते दोपहर तक छितरे तौर पर बादलवाही देखी जा सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इलाके में देर शाम तक राहत की बूंदे बरस सकती हैं।
चार दिन चलेगी झमाझम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 22 जूलाई तक मानसून सम्बन्धी गतिविधियों में तेजी दर्ज की जा सकती है। इन चारों दिनों में जिले में तेज हवाओं के साथ, मेघ गर्जन, हल्की बूंदाबांदी, तेज बौछारें व कहीं कहीं ओलावृष्टि सम्बन्धी छूटपुट घटनाएं देखी जा सकेंगी।