बरसात का इंतजार, भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल





जग रूठे राम न रूठे
लॉयन न्यूज, बीकानेर। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है, लेकिन बीकानेर शहर और आस-पास के क्षेत्र अब भी सूखे की मार झेल रहे हैं। भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं, पशु-पक्षी भी बेहाल हो गए हैं।
हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन अब तक बरसात नहीं हुई है। इससे आमजन में निराशा है और किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। बीकानेर संभाग को अब तक मानसून की अच्छी शुरुआत का इंतजार है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है, लेकिन यदि जल्द बरसात नहीं हुई तो खेती को भारी नुकसान हो सकता है। किसान वर्ग चिंतित है कि समय पर बुवाई नहीं हो पाने से फसल चक्र प्रभावित होगा।
कहा जाता है ‘जग रूठे पर राम न रूठे’ अगर जल्द ही बरसात नहीं हुई तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दे कि एक तरफ नहर में नहीं होने से किसान परेशान है और अब बारिश भी नहीं हो रही है।
गौरतलब है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में अब तक अच्छी बारिश हो चुकी है, जिससे वहां के खेत जल्द ही लहलहा उठेंगे। वहीं, बीकानेर में बादल तो हैं, लेकिन राहत की फुहारें अभी तक नहीं बरसी हैं।