राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर सुरनाणा फांटा के समीप गुरुवार दोपहर जीप व ट्रक की टक्कर में जीप में सवार लूणकरनसर आबकारी थाने में कार्यरत पांच जवान घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार लूणकरनसर आबकारी थाने की जीप गुरुवार दोपहर करीब दो बजे क्षेत्र में गश्त के बाद कस्बे की ओर आ रही थी। इस दौरान राजमार्ग-15 पर सुरनाणा फांटा के समीप आगे चले रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से टक्कर हो गई। हादसे में जीप में सवार आबकारी थाने के एएसआई अमरसिंह जाट, सिपाही सुरेश कुमार, रामकिशोर मीणा, प्रेमसिंह व गणपतराम घायल हो गए।

 सभी घायलों को लूणकरनसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। दुर्घटना में आबकारी थाने की जीप का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त जीप को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना को लेकर देर शाम तक कोई  मामला दर्ज नहीं हुआ है।