वाहन लूटने से पहले ही आधा दर्जन आरोपित गिरफ्तार, कार बरामद



भरतपुर. पहाड़ी.। पहाड़ी थाना क्षेत्र में वाहन लूट का षड्यंत्र रच रहे एक गिरोह के छह आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार देर रात कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कार भी बरामद हुई है।आरोपितों ने पिछले दिनों हरियाणा के रेवाड़ी क्षेत्र में हाई-वे पर तीन वाहन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। उसके बाद से रेवाड़ी पुलिस की स्पेशल ब्रांच इन पर लगातार नजर रखे हुए थी। पुलिस ने पकड़े आरोपितों को बुधवार को स्पेशल ब्रांच के सुपुर्द कं दिया।थाना प्रभारी अर्पण चौधरी ने बताया कि रेवाड़ी की स्पेशल ब्रांच से सूचना मिली कि कुछ लोग पहाड़ी क्षेत्र में वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। जिस पर क्षेत्र में आरोपितों की तलाश शुरू की। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के छपरा-गाजूका जंगल में छिपे होने की जानकारी मिली। जिस पर थाना पुलिस ने जंगल में संदिग्धों की घेराबंदी कर उन्हें धरदबोचा।पूछताछ में इन्होंने लूट सहित अन्य वारदातें करना कबूला। जिस पर आरोपित जुबेर पुत्र खुर्शीद, अब्बास पुत्र हसनू, साहिद पुत्र असरुद्दीन मेव निवासी गांव डिडारा थाना ताबडू जिला नूंह मेवात, राजूदीन उर्फ राजू पुत्र दाऊद, अजरुद्दीन उर्फ अजरू पुत्र नसरूद्दीन उर्फ नसरू निवासी सिकरावा थाना पुन्हाना तथा राशिद पुत्र हसन मोहम्मद निवासी झुकाराका थाना नगीना जिला नूंह मेवात (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है।
सर्विलांस पर थे मोबाइल

रेवाड़ी क्षेत्र में वारदात के बाद स्पेशल ब्रांच गिरोह में शामिल कुछ लोगों के मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर ले रखा था। इस बीच इनके राजस्थान में छिपे होने की सूचना मिली, जिस पर पहाड़ी पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि पकड़े आरोपित हरियाणा व दिल्ली में वाहन लूट व चोरी वारदात करने के बाद पुलिस से बचने के लिए राजस्थान व यूपी सहित अन्य स्थानों पर छिप जाते थे