विशाखापट्टनम। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि डेनियल विटोरी को इंडिया का हेड कोच बनाया जाए। विटोरी इस वक्त आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच हैं। कोहली इस टीम के कप्तान हैं। न्यूजीलैंड के कैप्टन रहे विटोरी बिग बैश लीग में भी ब्रिस्बेन हीट टीम के कोच हैं।
विटोरी ही क्यों हैं कोहली की च्वॉइस…
 – आरसीबी के कप्तान के तौर पर विराट और विटोरी के बीच अच्छी ट्यूनिंग है। सूत्र बताते हैं कि कोहली विटोरी के क्रिकेटिंग सेंस से बहुत इम्प्रेस्ड हैं।
– फिलहाल, टीम इंडिया के हेड कोच की पोस्ट खाली है। डंकन फ्लेचर 2011 से 2015 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे।
– फ्लेचर के बाद टीम इंडिया को हेड कोच तो नहीं मिला, लेकिन रवि शास्त्री को टीम डायरेक्टर बना दिया गया।
– टी20 वर्ल्ड कप तक शास्त्री टीम डायरेक्टर थे। लेकिन उनके जाने के बाद अब तक नया हेड कोच सिलेक्ट नहीं किया जा सका है।
 बीसीसीआई को करना है फैसला
 – कोहली ने कोच के तौर पर विटोरी का नाम जरूर सुझाया है, लेकिन आखिरी फैसला तो बीसीसीआई को ही करना है।
– सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई की तरफ से विटोरी को अभी कोई लेटर भी नहीं भेजा गया है।
– टीम इंडिया में पहले भी विदेशी कोच रहे हैं। ग्रेग चैपल काफी विवादों में रहे, जबकि गैरी कस्टर्न और जॉन राइट को बेहतरीन कामयाबी के साथ टीम का सपोर्ट मिला था।
– जॉन राइट भी विटोरी की ही तरह न्यूजीलैंड से हैं।
 इस सीजन में टीम इंडिया को कितने टेस्ट खेलने हैं
– 2016-17 में टीम इंडिया को कुल 18 टेस्ट मैच खेलने हैं। कोहली टेस्ट कप्तान हैं। ऐसे में, टीम इंडिया के कोच के तौर पर उनकी राय को महत्व देना तय माना जा रहा है।
– विटोरी ने पिछले साल मार्च में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। इसके बाद वे सबसे पहले बिगबैश लीग में कोच बने।
– दो साल से वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच हैं।
 इनके भी नाम चर्चा में
– बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट लॉ ने भी टीम इंडिया की कोचिंग में इंटररेस्ट दिखाया है। शेन वाॅर्न भी टीम इंडिया का कोच बनने की ख्वाहिश जाहिर कर चुके हैं।
– कुछ दिनों पहले एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए राहुल द्राविड़ से भी कॉन्टैक्ट किया था। लेकिन राहुल ने कहा था कि वे कई मामलों पर विचार करना चाहते हैं।
– असिस्टेंट कोच के तौर पर अभी टीम इंडिया के साथ संजय बांगर, भारत अरुण और आर. श्रीधर काम कर रहे हैं।
 पिछले कुछ साल में इन्होंने संभाली टीम इंडिया की कोचिंग
 अजित वाडेकर (1992-1996)
संदीप पाटिल (1996)
मदन लाल (1996-1997)
अंशुमान गायकवाड़ (1997-1999)
कपिल देव (1999-2000)
जॉन राइट( 2000-2005)
ग्रेग चैपल (2005-2007)
रवि शास्‍त्री (2007)
गैरी कर्स्टन (2007-2011)
डंकन फ्लेचर (2011-2015)