लॉयन न्यूज बीकानेर। Talk with BMR शो में आज विशेष चर्चा के लिए मेहमान के तौर पर खाजूवाला के पूर्व विधायक एवम् संसदीय सचिव डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल उपस्थित हुए। शो के होस्ट बृजमोहन रामावत ने उनसे निजी एवं सार्वजनिक जीवन को लेकर कई सवाल पूछे। डॉक्टर विश्वनाथ ने पूरी सहजता के साथ एक एक कर सभी सवालों के जवाब दिए। विश्वनाथ मेघवाल मूल रूप से चुरू जिले के रतननगर गांव के रहने वाले है। पिताजी जी की हार्दिक इच्छा पर डॉक्टरी की पढ़ाई की। डॉक्टर बन गए। कुछ समय के लिए बीकानेर के बज्जू, कोलायत जैसी कई जगहों पर स्वास्थ्य सेवाएं दी।

उसी दौरान विमला मेघवाल से शादी हुई और जीवन की गाड़ी बीकानेर के इर्द गिर्द ही घूमने लगी। मेघवाल ने बताया की जीवन में एक ऐसा क्षण आया कि मुझे राजनीति में आना पड़ा। एकबार राजनीति में आने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। खाजूवाला विधानसभा में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारी जताने की तैयारी में डॉ मेघवाल ने खाजूवाला की मूलभूत समस्याओं से आम जनता को निजात दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई। पूरी चर्चा का आनंद लेने के लिए talk with BMR यू ट्यूब चैनल पर जाएं।