लॉयन न्यूज, मुंबई। 7 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके विशाल भारद्वाज हाल ही में कराची, पाकिस्तान में हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। पत्नी रेखा भारद्वाज भी इस दौरान उनके साथ थीं। फेस्टिवल के दौरान विशाल ने एक ऐसा बयान दिया, जो वायरल हो रहा है। विशाल ने वहां की आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि वे पाकिस्तान को प्यार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोनों देश एक हो जाते हैं तो वे बड़ी ताकत बन सकते हैं।

विशाल बोले- पाकिस्तान में हमारे लिए पार बढ़ा…
विशाल भारद्वाज ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं। लेकिन इस बात का दुख है कि भारत -पाकिस्तान के बीच हमेशा टेंशन बनी रहती है।” विशाल करीब 5 साल बाद पाकिस्तान पहुंचे थे। इसे लेकर उन्होंने कहा, “यहां आने के बाद मुझे दोबारा आने का कारण मिल जाता है। इतने सालों में भी यहां कुछ नहीं बदला। हां , हमारे लिए प्यार जरूर यहां बढ़ा है।” विशाल ने इस दौरान यह भी कहा कि दोनों देश को अगर कुछ करीब ला सकता है तो वह है कला। कल्चरल एक्टिविटीज जितनी ज्यादा होंगी, दोनों देश उतने ही करीब आते जाएंगे।

इन फिल्मों के लिए मिल चुका विशाल को नेशनल अवॉर्ड
विशाल भारद्वाज ने ‘मकड़ी’ (2002), ‘ओमकारा’ (2006), ‘कमीने’ (2009), ‘हैदर'(2014) और ‘रंगून'(2017) जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। वे कई फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर और म्यूजिक डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। उन्हें ‘गॉड मदर’ (1999), ‘इश्किया'(2010) और ‘हैदर'(2014) के लिए बेस्ट म्यूजि डायरेक्टर, ‘द ब्लू अम्ब्रेला’ (2005) के लिए बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म, ‘ओमकारा'(2006) के लिए स्पेशल जूरी, ‘हैदर’ (2014) और ‘तलवार'(2015) के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।