स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में सचिन तेंडुलकर का कप्तानी रिकॉर्ड विराट कोहली के टारगेट पर है। आज जब वे पुणे राइजिंग सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे तो वे रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे। विराट ने IPL-9 में 7 मैच खेलकर 433 रन बनाए हैं। अगर वे इस मैच में 67 रन और बना लेते हैं तो इस सीजन में 500 रन पूरे कर लेंगे।
क्या है सचिन का रिकॉर्ड…
– इसके साथ ही विराट कप्तान के तौर पर तीसरी बार 500 रन का आंकड़ा पार करेंगे।
– कप्तान के रूप में सबसे अधिक बार 500 का आंकड़ा पार करने का ये रिकॉर्ड अब तक सचिन और विराट के नाम है।
– कप्तान के रूप में सचिन तेंडुलकर ने 2010 और 2011 में 500 से अधिक रन बनाए थे।
– दूसरी ओर विराट ने 2013 और 2015 में 500 से अधिक स्कोर बनाए थे।
– हालांकि विराट ने 2011 में भी 500 का आंकड़ा छुआ था, लेकिन तब वे कप्तान नहीं थे।