विश्व तंबाकू दिवस पर बीकानेर में क्या हुआ खास, देखें रिपोर्ट
लॉयन न्यूज, बीकानेर। आज पूरी दुनिया विश्व तंबाकू निषेध दिवस मना रही है और लोग इससे दूर रहने की जगह-जगह नसीहत दे रहे हैं, क्योंकि तंबाकू बीमारियों की जड़ है। इसी क्रम में बीकानेर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज से होते हुए एक रैली के रूप में पीबीएम के चारों ओर चक्कर लगाया, उसके बाद वृद्धजन भ्रमण पथ पहुंचे। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को तंबाकू से दूर रहने की नसीयत दी। वहीं बीकानेर के चित्रकारों ने भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को तबाकू से होने वाली घातक बीमारियों की जानकारी दी।
लाली माई पार्क में योग शिविर जारी : योग साधकों ने मनाया तम्बाकू निषेध दिवस
अंतराष्ट्रीय योग विज्ञान शोध अकादमी एवं श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में योग गुरु पन्नालाल पुरोहित ‘आदमी’ के सानिध्य मे स्थानीय लाली माई पार्क में 1 माह के योग शिविर का जो आयोजन किया जा रहा है उसमें योग साधकों ने आज तम्बाकू निषेध दिवस मनाया।
शुक्रवार को आयोजित शिविर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर सी एस मोदी, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी से श्री हितेंद्र मारू, लोकनायक शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के श्री राजकुमार राजपुरोहित श्री मुकेश जोशी सांचीहर एवं डॉक्टर मोना सरदार डूडी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। डॉक्टर मोदी ने बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से होने वाली मौतों के आंकड़े बताएं, गुटखा सेवन के दुष्प्रभाव बताए एवं इस नशे से किस प्रकार छुटकारा पाया जा सकता है उसके तरीके भी बताए। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। इसके बाद महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी से पधारे योग प्रशिक्षक श्री मारू ने बच्चों को योग के नियम बताएं एवम किस प्रकार उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए इसके तरीके भी बताए।
इसके पश्चात भगत सिंह ब्रिगेड के कलाकारों द्वारा श्री उदय व्यास के शरीर पर पेंटिंग कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। इस पेंटिंग कार्यशाला में श्री मुकेश जोशी सांचीहर श्री राजकुमार राजपुरोहित, कमल जोशी भी मौजूद रहे। उन्होंने वहां मौजूद सभी बच्चों के टेटू बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर बच्चों को आने वाली परीक्षाओं में उच्च अंकों से सफल होने पर उनके माता-पिता द्वारा उपहार दिए जाने की एवज में गुटखा तंबाकू छोडऩे का वचन लेने हेतु कहा गया, जिसे बच्चों ने माना एवं उन्होंने यह प्रतिज्ञा ली कि वे आने
वाली परीक्षाओं में उच्च अंकों से सफल होने पर अपने उन रिश्तेदारों से जो गुटखा का सेवन करते हैं, उपहार स्वरूप वाहन मोबाइल या अन्य उपहार ना लेकर अपने रिश्तेदारों से गुटका तंबाकू छोडऩे का उपहार मांगेंगे। इस अवसर पर सोसायटी द्वारा समस्त योग साधकों का निशुल्क टी-शर्ट, छाछ, लस्सी, अंकुरित अनाज एवम फलों का नि:षुल्क वितरण किया गया।
योग षिविर के दौरान मुख्य योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित, डॉ. मोना सरदार डूडी, योग षिक्षिका यशोवर्धिनी के अलावा शिविर में श्री किशन किराडू, श्री राधा कृष्ण किराडू के अलावा लगभग 170 बच्चों व महिलाओं ने योगाभ्यास किया।
समन्वयक उदय व्यास ने बताया कि इस 1 माह के योग शिविर में सर्वाइकल, साइटिका, हार्मोनल डिसऑर्डर एवं पेट संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों को योग के विभिन्न आसनों द्वारा दूर करने का प्रयास किया जाएगा, आने वाले दिनों में योग आधारित निबंध प्रतियोगिता भी की जाएगी तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।