दुष्कर्म पीडि़ता को नहीं मिला न्याय, इधर आरोपी पटाखे फोड़कर मना रहे रिहा होने का जश्न, देखें वीडियो
लॉयन न्यूज, बीकानेर। दलित वर्ग पर हुए अत्याचारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होने से नाराज दलित समाज वर्ग के लोगों ने आज कचहरी परिसर में प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जसरासर पुलिस थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में दलित पीडि़ता न्याय के लिए चक्कर पर चक्कर लगा रही है, लेकिन उसको न्याय नहीं मिल रहा है। वहीं नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के बेलासर गांव में दलित दुल्हे को घोड़ी नीचे उतारकर बारातियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं गया। जो गिरफ्तार हुए वो कोर्ट से जमानत पर रिहा हो गए और रिहा होने के बाद गांव में पटाखे फोड़ कर दलित वर्ग के लोगों को प्रताडि़त कर रहे है, जिससे दलित वर्ग के लोग गांव छोडऩे को मजबूर हो रहे है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बेलासर गांव में हुई घटनाक्रम में नापासर पुलिस ने कमजोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, जिसके कारण आज आरोपी बाहर घुम रहे है।