लॉयन न्यूज, बीकानेर। सर्वोदय बस्ती वार्ड नं.3 में पिछले एक महीने से लोगों के घरों में मटमेला पानी आ रहा है। जिससे आक्रोशित वार्डवासियों ने आज प्रदर्शन कर जलदाय विभाग को अवगत कराया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि पिछले एक-डेढ़ महीने से घरों में दूषित पानी आ रही है और इस दूषित पानी को मजबूरन प्यास बुझाने के लिए पीना पड़ रहा है, जिससे मोहल्ले के अधिकत्तर लोग बीमार हो गए है। इस समस्या को जलदाय विभाग को कई बार अवगत करवा दिया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि अगर अब इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो वार्ड के सभी लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे।