लॉयन न्यूज, बीकानेर। अपनी जान जौखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग पार करना बीकानेर की जनता के अब आदत में शामिल हो गया है। हालांकि यह आदत कभी भी अपनी जान को खतरे में डाल सकती है। रेलवे फाटक बंद के दौरान अपने वाहन को निकालते वक्त कई लोग टे्रन की चपेट में आ चुके है और उनकी मौके पर मौत हो चुकी है। लेकिन उन हादसों से बीकानेर की जनता पर कोई असर नहीं होता दिखाई दे रहा है।
यहां प्रशासन को दोषी ठहराना कतई उचित नहीं है, जरूरत है आमजन को समझदारी दिखाने की, क्योंकि यहां रेलवे प्रशासन ने इतनी व्यवस्था तो कर रखी है जो आमजनता को यह निर्देशित कर रही है कि ”अब आप पांच मिनट के लिए रूक जाईए, ट्रेन के गुजरने का समय हो गया है।” लेकिन रेलवे के इन निर्देशों को अनदेखा कर आमजन खतरे को मौल ले रहे है, जो कि आमजन की बड़ी मुर्खता को दर्शाता है।
माना कि आज के जमाने में समय की कीमत बहुत ज्यादा है, लेकिन अपनी जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए समय आपको देना होगा, वरना आपका समय इस प्रकार की लापरवाही से कभी भी थम सकता है।